महेंद्रगढ़: महेन्द्रगढ़ की अव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था को लेकर सांसद ने हरियाणा सरकार के सचिव को लिखा पत्र
महेंद्रगढ़ में अव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था को लेकर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने हरियाणा सरकार के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राज शेखर को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने राज्य में बस रूटों के असंतुलित संचालन से हो रहे नुकसान और आम जनता को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया है। सांसद ने लिखा कि कई रूटों पर जरूरत से ज्यादा बसें चलाई जा रही हैं।