कांडला हाईवे पर अनादरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर रेवदर हाल सिरोही निवासी भीखाराम पुत्र ज्ञानाराम जोगी सिरोही की तरफ आ रहा था, जैसे ही मकरोड़ा पुलिया के पास पहुंचा अचानक कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारने के बाद उसके ऊपर से होकर गुजर गया, इस हादसे में कर पूरी तरह से फटकार चकनाचूर हो गया जबकि पेट की आते हैं बाहर निकल गई इस हादसे से भीखाराम की मौके पर ही मौत हो गई।