निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा ब्लॉक की फलवा और कारूंडा पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविरों का सफल आयोजन
निंबाहेड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर–2025 के तहत फलवा और कारूंडा ग्राम पंचायतों में शनिवार को सेवा शिविरों का सफल आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर रहे, जबकि उपखंड अधिकारी विकास पंचोली और विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल खटीक के निर्देशन में कार्यवाही हुई। विभिन्न विभागों ने आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। चिकित्सा टीम ने स्वास्थ्य जांच की।