आगरा: STF यूनिट आगरा ने विदेशी नागरिकों के साथ साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य को वायु विहार से किया गिरफ्तार
Agra, Agra | Sep 16, 2025 आगरा एसटीएफ ने वायु विहार से विदेशी नागरिकों संग साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को दबोचा। आरोपी ई-मेल आईडी ब्लास्टिंग से ठगी करता था और चीन से जुड़े खातों में रकम ट्रांसफर होती थी। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, इनोवा कार व नकदी बरामद हुई। अन्य सदस्यों की तलाश में एसटीएफ जुटी है।