मेहगांव: बली बाबा धाम मेहगांव में भव्य संत सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन, संतों का हुआ सम्मान
Mehgaon, Bhind | Sep 30, 2025 बली बाबा धाम मेहगांव में मंगलवार को लगभग 5 बजे एक विशाल भंडारा तथा भव्य संत सम्मान समारोह का आयोजन किया। गया इस अवसर पर संत कमल दास जी महाराज सहित अन्य संतों का सम्मान किया गया। इस दौरान कथावाचक रामस्वरूप आचार्य भी उपस्थित रहे ।और उन्होंने आशीष वचन दिए। इस दौरान गुरु नितिन महाराज जी ने संदेश दिया कि गुरु और संतों का सम्मान करना भगवान की भक्ति से भी बडकर है