बांसडीह: जनऊपुर ग्राम सभा में स्थापित मां दुर्गा का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, आस्था में डूबे लोग
जनऊपुर ग्राम सभा में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व युवाओं द्वारा स्थापित मां का पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बुधवार के दिन कमेटी के सदस्य धनंजय सोनी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी ग्रामीणों के सहयोग से मां का पंडाल स्थापित किया गया है ।जिसमें विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद मां की प्रतिमा को भी स्थापित किया गया है।