सिविल लाइन के मझगवां हरिजन बस्ती में शराबी का आतंक, शराब पीकर रोजाना करता है गाली-गलौज, पुलिस बेपरवाह
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के मझगवां हरिजन बस्ती में लवकुश कोटवार रोजाना शराब पीकर बस्ती में गाली गलौज करता है । विरोध करने पर बस्ती वाले पर पत्थर बाजी और जान से मारने की धमकी देता है । पुलिस में कई बार शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई । नतीजतन लवकुश के हौसले बुलंद हो गए है । शनिवार की दोपहर 2 बजे लवकुश के आतंक का वीडियो वायरल हो रहा है ।