भवनाथपुर: हरिहरपुर के किसानों की फसलें नीलगायों के आतंक से बर्बाद, तूफान के बाद अब नई मुसीबत
हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के किसानों पर एक के बाद एक संकट टूट पड़ा है। चक्रवाती तूफान मोंथा से हुए नुकसान की भरपाई अभी हो भी नहीं पाई थी कि अब नीलगायों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।ग्रामीणों का मंगलवार की सुबह करीब 10बजे का कहना है कि नीलगायों के झुंड रातों-रात खेतों को उजाड़ रहे हैं।मझिगावां पंचायत के किसान नर्मदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दो बीघ