केकड़ी: बरसात से किसानों की कटी फसल हुई खराब, खून के आंसू रोने पर किसान मजबूर
Kekri, Ajmer | Sep 21, 2025 रविवार को शाम 6:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक केकड़ी में लगातार 2 दिन से हो रही बरसात से खेतों में कट कर पड़ी फसल बरसात की भेंट चढ़ गई मूंग उड़द तिलहन सहित अन्य फैसले काटकर खेतों में पड़ी थी और बारिश के चलते फसल बरसात की भीड़ चढ़ गई जिससे किसान खून के आंसू रोने पर मजबूर है।