राजसमंद: राजनगर के पास सेवाली कट पर कचरे का अंबार, पॉलिथीन खाने को मजबूर बेजुबान जानवर
राजनगर के पास सेवाली कट पर कचरे का अंबार, पॉलिथीन खाने को मजबूर बेजुबान जानवर। राजसमंद ज़िले के राजनगर के पास नेशनल हाईवे के एक अहम 'सेवाली कट' से आ रही तस्वीरें बेहद चिंताजनक हैं, जो प्रशासन के स्वच्छता के दावों की पोल खोल रही हैं। यह कट, अब पूरी तरह से कचरे के अंबार में तब्दील हो चुका है। यह दृश्य है राजसमंद-राजनगर क्षेत्र से गुज़रने वाले नेशनल हाईवे का।