बबेरू: मांझीवा गांव के दिमागी विक्षिप्त युवक के घर से लापता होने पर परिजनों ने बबेरू कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज
Baberu, Banda | Sep 16, 2025 मांझीवा गांव के रहने वाले शिव मिलन के द्वारा मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बबेरू कोतवाली से जानकारी देते हुए बताया कि मेरा पुत्र रामबाबू उम्र करीब 22 वर्ष कल सोमवार को सुबह घर से बबेरू की तरफ आया हुआ था, जो दिमाग से विक्षिप्त था बबेरू से वापस नहीं पहुंचा जिसकी तलाश आसपास के गांव पर किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, जिसकी गुमशुदगी कोतवाली मे दर्ज कराई।