शनिवार की दोपहर में 3 बजे ग्राम मोडी में पुलिस ने फूड वियर की दुकान में अवैध रूप से प्रतिबंधित चायना डोर बेचते हुए तौफीक पिता पुरुखा गौरी को पकड़ा है। TI केशर राजपूत के अनुसार पुलिस ने युवक के पास से ₹18000 का चायनीज मांझा जब्त किया है। पुलिस ने BNS की धारा 223 के तहत युवक पर प्रकरण दर्ज किया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरीश यादव आदि की भुमिका रही है।