नारायणपुर: गोंडवाना ऑडिटोरियम में आदिवासी समाज की रीति-नीति, संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था पर दो दिवसीय बुमकाल कार्यशाला सम्पन्न हुई
नारायणपुर के बखरूपारा स्थित गोंडवाना ऑडिटोरियम में पहली बार सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय पटेल, गायता, पेनवड्डे, परगना मांझी व सियान मादी संवाद कार्यशाला का आज दिनांक 21 सितम्बर दिन रविवार दोपहर 2 बजे समापन हुआ। बता दें 20 और 21 सितम्बर को आयोजित इस कार्यशाला में जिले के सैकड़ों ग्रामीण जनप्रतिनिधि और सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए।