थाना सिटी कोतवाली एवं थाना बेरला की संयुक्त कार्यवाही में pacl इंडियन लिमिटेड के दो फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस के अनुसार प्रार्थी अंजोर दास कोसले लेने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि।PACLइंडियन लिमिटेड के डायरेक्टर निवेशकों रकम जमा कर 5वर्षों में दुगना करने का झांसा देकर पैसे जमा कराए लेकिन समय पूर्ण होने के बाद भी निवेशकों को पैसा नहीं लौटाया।