शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में सोमवार की दोपहर 2 बजे SCB क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिरसौद और बडौरा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बडौरा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।सिरसौद की ओर से गोटू शर्मा और संजीव श्रीवास्तव की घातक गेंदबाजी के चलते पावर प्ले के चार ओवरों में ही बडौरा के चार विकेट गिर गए। शुरुआती झटकों के बाद बडौरा के मध्यक्रम पर दबाव ।