देेवगढ़: देवगढ़ में योगा ओलंपियाड का सफल आयोजन, 77 छात्रों ने दिखाया योग कौशल
देवगढ़ के विद्यालय में योगा ओलंपियाड का सफल आयोजन, 77 छात्रों ने दिखाया योग कौशल। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, देवगढ़ में विद्यालय स्तरीय योगा ओलंपियाड का शानदार आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के कुल 77 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।