आष्टा: बारिश से खेतों में कटी सोयाबीन की फसल भीगी, किसानों की बढ़ी चिंता, कटाई का काम रुका
Ashta, Sehore | Sep 30, 2025 आष्टा ब्लॉक के सिद्धि गंज खाचरोद और कोठरी सहित कई गांवो में लगातार हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ा दि है खेतों में कटी हुई सोयाबीन की फसल भीग गई है जिससे कटाई का काम पूरी तरह ठप हो गया है किसान पहले ही पीली मैजिक वायरस और अफलांग से नुकसान से जूझ रहे हैं।