सोनपुर: जेपी सेतु पूल के नीचे जंगल से लहूलुहान अवस्था में एक युवक को पहलेजा पुलिस ने किया बरामद
Sonepur, Saran | Apr 20, 2024 सोनपुर जेपी सेतु के पाया नंबर 34 के नीचे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गला रेत कर उसे मृत समझ कर छोड़ कर भाग गया था।पहलेजा पुलिस ने घायलावस्था में एक युवक को बरामद शुक्रवार को किया ।अपर थानाध्यक्ष ने शनिवार को बताया कि युवक नवादा जिले के धनौल गांव के स्वर्गीय अंबिका शर्मा के पुत्र अमरेश कुमार के रूप में पहचान हुआ। युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।