बेहट: मुजफरबाद में लाइनमेन की मौत के मामले में बिजली विभाग के एसएसओ और 2 अन्य पर साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज
दो दिन पूर्व मुज़फ्फराबाद में लाईनमैन अहसान की मौत हो गई थी। अहसान की मौत के मामले में उसके भाई उस्मान ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रविश, ग्राम कंधेला के पूर्व प्रधान नेकीराम व मुख्य लाईनमैन हुकुम सिंह के खिलाफ साज़िश के तहत भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी संख्या 351/25 के आधार पर नामजदों के विरुद्ध बीएनएस की धारा