देवरी: देवरी में एसडीएम ने अवैध गिट्टी परिवहन करते दो डंफर पकड़े
Deori, Sagar | May 7, 2025 देवरी मे एसडीएम ने दो डंफरो को पकड़ा, अवैध गिट्टी का कर रहे थे परिवहन देवरी मे एसडीएम ने एक बड़ी कार्यवाही की है। जहां दो डंफरो को पकड़ा है। इन डंफरो से गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था बुधवार शाम चार बजे देवरी एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दो डंफरो पर देवरी एसडीएम भव्य त्रिपाठी ने कार्यवाही की है।