गुनौर: अमानगंज: काटी ग्राम में सर्पदंश से बालक की मौत
Gunnor, Panna | Sep 30, 2025 मंगलवार रात 8:00 बजे अमानगंज पुलिस से जानकारी प्राप्ति हुई की पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी ग्राम निवासी दिनेश रजक ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि उसका भतीजा ऋषि रजक (13) पिता राकेश रजक को बीती रात लगभग 9 बजे खेत में लकड़ी उठाते समय सर्प ने काट लिया।