छिबरामऊ: प्रेमपुर सरैईया में बरसात के कारण कच्चा मकान गिरा, गृहस्ती का सामान दबकर हजारों का हुआ नुकसान
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर सरैईया में बरसात होने के कारण से एक कच्चा मकान गिर गया वहीं गृहस्थी का सामान दबाकर हजारों रुपए का हुआ नुकसान पीड़ित ने बताया कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हो रही सुनवाई। मंगलवार की शाम 6:30 बजे हुई बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरवारा कर गिर गया। हजार रुपए का गस्ती का सामान दबाकर हुआ नुकसान।