सारंगपुर: काचरिया में बिजली के पोल पर चढ़ा बंदर, करंट लगने से हुई मौत, किसानों ने खेत पर किया अंतिम संस्कार
काचरिया गांव में बंदरों की लड़ाई में जान बचाकर भागा एक बंदर ट्रांसफार्मर लगे एक बिजली के पोल पर जा चढ़ा और उसी समय बिजली आ गई ।जिससे बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। भाजपा नेता पुरुषोत्तम पाटीदार ने बुधवार को शाम 4:00 बजे बताया कि बंदर का आसपास के कुआं के किसानों ने इकट्ठे होकर खेत पर ही अंतिम संस्कार कर दिया और बंदर की मौत पर दुख जताया।