जैतुपुर के किसुनपुर में हड़ावर की जमीन से कब्जा हटवाने और बारात घर बनाने की लोगों ने डीएम से की मांग #jansamasya
Raebareli, Raebareli | May 28, 2025
मिल एरिया थानाक्षेत्र के,जैतुपुर के किसुनपुर गांव में हड़ावर की जमीन पर किए गए कब्जे को,हटवाने और बारात घर बनवाए जाने की मांग को लेकर,बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों और कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने,डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।डीएम ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर,उप जिला अधिकारी सदर को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।