रायपुर क्षेत्र के चँवली बांध की दोनों नहरो में पूरी क्षमता से जल संचालन किया जा रहा है।रविवार शाम करीब 7 बजे जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बांध की बाई मुख्य नहर में 180 सेंटीमीटर ऊंचाई तक नहर में जल संचालन किया जा रहा है।जबकि बांध की दाईं मुख्य नहर में 80 सेंटीमीटर ऊंचाई तक पानी छोड़कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।