भैंसदेही: भैंसदेही-आठनेर रोड पर बोकरीखापा जोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक गंभीर रूप से घायल
भैंसदेही आठनेर गुदगांव रोड़ बोकरीखापा जोड़ पर अज्ञात वहान ने चलती बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर पांव में गम्भीर चोट आई है वहीं राहगीरों ने 108 को घटना की सुचना दी जिसके बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही उपचार के लिए भेजा गया। मिली जानकारी अनुसार आदिवासी युवक केशोराव सीताढाना निवासी बताया।