कसिया: चौराखास थाना क्षेत्र से किशोरी लापता, अपहरण का केस दर्ज
कुशीनगर जिले के चौराखास थाना क्षेत्र से 16 साल की एक किशोरी लापता है। उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे गांव के एक युवक पर अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है। चौराखास थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बीते शुक्रवार की शाम से उसकी 16 वर्षीय पुत्री लापता है।