इंदरगढ़: ग्राम खड़ौआ के पास स्कूली टैक्सी पेड़ से टकराई, 2 बच्चे घायल, 6 को हल्की चोट, मामला दर्ज
इंदरगढ़नगर के शीतला गंज से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे टैक्सी में सवार दो बच्चे घायल हो गए। 6 बच्चों को मामूली चोटे आई हैं हादसासोमवार 2बजे की है अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। घायल बच्चों का इंदरगढ़ अस्पताल में इलाज कराया गया है।कुछ बच्चों के माता-पिता निजी अस्पताल में ली गई पुलिस ने किया मामलादर्ज