कुंडम: शहदरा रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार जीजा-साली को टक्कर मारकर किया घायल
कुंडम थानांतर्गत रिश्तेदारी से बाइक में घर चौरई लौट रही निधि मरावी और उसके जीजा को शनिवार की शाम बजे शहदरा रोड में लापरवाही पूर्वक पिकअप वाहन चलाते हुए चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।वही घायलो को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती किया गया।जहा घायलो की रिपोर्ट पर कुंडम थाना पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया।