बड़ौद: बड़ौद नगर में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
आज बुधवार दोपहर 12 बजे बड़ौद स्थित मार्तंड बाग के समीप श्रीराम मन्दिर मैं गुजराती लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाई गई,ईसअवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पूजन-अर्चन कर पूजा पाठ किया।इस दौरान नगर के विभिन्न कार्यस्थलों,कारखानों एवं दुकानों में भी विधिविधान से विश्वकर्मा जी की आराधना की गई।श्रद्धालुओं ने परंपरानुसार अपने औज़ारों और उ