रहटगांव थाना प्रभारी द्वारा आज 19 दिसंबर 2025 को शाम 5:00 बजे जानकारी देते बताएं कि फरियादी शेर सिंह पिता संतोष उईके उम्र 25 वर्ष निवासी झाड़विड़ा द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करने कहा कि केवलराम वह राजकुमार उइके मेरे घर के पास गाली-गलौज कर रहे थे उन्हें समझाने पर उनके द्वारा मारपीट की गई थाने में अपराध क्रमांक 374/ 25 पर मामला काम किया गया