इकौना: रानी कुंडा सलवरिया के पास विद्युत पोल से टकराने से युवक की मौत, पीएम के बाद घर पहुंचा शव, हुआ अंतिम संस्कार, मचा कोहराम
इकौना क्षेत्र में मंगलवार रात रिश्तेदारी से लौटते समय युवक की बाइक रानी कुंडा सलवरिया के पास विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ।जिसे CHC इकौना मे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान लम्बुइया तेंदुआ पंडित निवासी सोनू प्रजापति के रूप में हुई। बुधवार पीएम बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया, परिवार ने अंतिम संस्कार किया है।