गोला नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर जाम से जनजीवन बेहाल, गोला में रिंग रोड से पहले ओवरब्रिज की उठी मांग।गोला नगर के बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल चालू होने के बाद से शहर में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। अलीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज न होने से एम्बुलेंस और शवयात्राओं तक को इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। वायरल वीडियो के बाद रिंग रोड की बज