मड़ावरा: बुदनी मड़ावरा में युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन किया, हालत गंभीर होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाए
मड़ावरा। सोमवार को दोपहर करीब 4:00 बजे थाना मड़ावरा अंतर्गत ग्राम बुदनी मड़ावरा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने मेडिकल कॉलेज ललितपुर रैफर कर दिया।