कैलारस तहसील के ग्राम किरावली जदीद मे 30 जनवरी को सायं कारीब 5 बजे आवारा कुत्तो ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला बोल दिया। कुत्तो के हमले से राष्ट्रीय पक्षी मोर गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणो ने कुत्तो की कब्जे से मोर को छुड़ाया, जब तक वह गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणो ने प्राथमिक उपचार के तौर पर आग जलाकर तपाया और वन विभाग को सूचना दी शाम 6 बजे मोर वन विभाग ले गाया।