बेल्थरा रोड: विशुनपुरा में बिजली बिल राहत शिविर में उमड़ी भीड़, 45 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण, 3 लाख की वसूली हुई
बलिया: नगरा के विशुनपुरा बाजार में सोमवार को लगे बिजली बिल राहत शिविर में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। "जल्दी आएं, अधिक लाभ पाएं" नारे के बीच चल रहे अभियान में शाम 4 बजे तक 45 उपभोक्ताओं ने मौके पर पंजीकरण कराया और कुल 3 लाख का बकाया बिल जमा किया। शिविर में करीब 100 उपभोक्ताओं ने पहुंचकर बिल संबंधी समस्याओं की जानकारी ली।