भोरे: लखराव के पास DCM ट्रक से 1395 लीटर विदेशी शराब बरामद, नई दिल्ली का चालक गिरफ्तार
भोरे थाना क्षेत्र के लखराव के पास शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक DCM ट्रक से 1395 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर नई दिल्ली के चालक को गिरफ्तार कर लिया।DCM ट्रक में प्लास्टिक के कैरेट में विदेशी शराब को छुपाकर ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस के नजरों ने पकड़ ही लिया। ट्रक और शराब को पुलिस ने जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।