कोटड़ी: भीलो का झोपड़ा गांव में ना छत, ना साया ट्रिपाल के नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर विधवा महिला#Jan samasya
Kotri, Bhilwara | Oct 12, 2025 इंसान के सिर पर छत होना उसकी सबसे बुनियादी ज़रूरत होती है, लेकिन कोटड़ी उपखंड क्षेत्र की मंशा ग्राम पंचायत के भीलो के झोपड़ा गांव में एक विधवा महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रिपाल के नीचे रहने को मजबूर है। भोली देवी भील के पति प्रभु भील की करीब तीन वर्ष पूर्व खान पर कंप्रेशर चलते समय सांस की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी। प्रभु भील की उम्र मात्र 28 वर्ष