नरवर: नरवर किले पर स्थित मां पसरदेवी मंदिर के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
नगर नरवर में आज सुबह 6:00 नरवर किले पर स्थित मां पसरदेवी मंदिर के लिए भव्य निकली चुनरी यात्रा निकाली गई। 151 मीटर लंबी यह चुनरी यात्रा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा सभी की सुख समृद्धि और मनोकामना पूर्ण करने के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई। इस मौके पर सैकड़ो की तरह तुम्हें श्रद्धालु उपस्थित रहे।