डेरापुर: परजनी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परजनी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने जा रहा एक व्यक्ति डीएफसी रेलवे लाइन पार करते समय संदिग्ध पस्थितियों में मालगाड़ी की चपेट मे आने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना पहुंचाई तथा कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने बताया कि औरंगाबाद डालचंद निवासी प्रदीप कुमार के रूप में शिनाख्त हुई है।