गोविंदपुर: फकीरडीह साहेबगंज चौक के पास द जायका दरबार का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के फकीरडीह साहेबगंज चौक के समीप द जायका दरबार का जिले के जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फ़राज़ अनवर ने विधिवत रूप से शुक्रवार की शाम 5 बजे फीता काट कर किया उद्घाटन. इस मौके पर कर्माटांड़ के पंचायत समिति सह संघ के प्रखंड अध्यक्ष आसिफ अंसारी, पाथुरिया पंचायत के मुखिया अनवर अंसारी, प्रमुख प्रतिनिधि अयूब अंसारी. होटल संचालक गुफरान अंसार