छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के लगभग 16500 से अधिक कर्मचारी विगत 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:मरवाही#
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के लगभग 16 हजार 500 से अधिक कर्मचारी विगत 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसका आज 22 वें दिन में मरवाही विधायक कार्यालय का घेराव कर अपनी 18 सूत्रीय ज्ञापन सौप जल्द से जल्द मांग को पूरी कराने की बात कही, एनएचएम कर्मचारी संघ ने अपने नारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को चुनने को अपने स्वयं की भूल बताया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी में उल्लेखित था पर आज दिन पर्यन्त तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है, कर्मचारी संघ ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और यह हड़ताल जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक जारी रहेगी।