गुरुवार को सोनासी के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंच प्रदर्शन किया है और नामजद के विरुद्ध एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।क्षेत्र के गांव सोनासी निवासी अतिराम सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने गुरुवार दोपहर 12 बजे एसडीएम गोपाल शर्मा को शिकायत कर बताया उनके गांव सोनासी के गांव के शुरआत में संजू नाम का व्यक्ति इंजन लगाकर गंदगी का पानी निकालकर छोटी मछली............