तिरोड़ी: विधायक ने नगर में प्रस्तावित गीता भवन और बैठक सभा कक्ष के स्थान का किया निरीक्षण
कटंगी खैरलांजी विधायक गौरव सिंह पारधी ने मरार माली समाज के वरिष्ठजनों, नगर के वार्ड पार्षद और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित गीता भवन और मरार माली समाज, ब्लॉक कटंगी के " बैठक सभा कक्ष" के लिए स्थान का निरीक्षण किया। गत दिवस विधायक ने चिकमारा में आयोजित स्मृति दिवस समारोह के अवसर पर मरार माली समाज को बैठक सभा कक्ष के लिए भूमि का आश्वासन दिया था।