राजसमंद: राजसमंद में जलभराव से हाहाकार, घरों में घुसा पानी; घुटनों तक पानी में डूबा महावीर नगर #jansamasya
जलभराव से हाहाकार, घरों में घुसा पानी; घुटनों तक पानी में डूबा महावीर नगर, कॉलोनीवासी बोले- "कई बार शिकायत की, पर प्रशासन ने नहीं सुनी। राजसमंद शहर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी का एक बड़ा उदाहरण है वार्ड नंबर 5, महावीर नगर, जहां कॉलोनी के लोग जलभराव की समस्या से बुरी तरह परेशान हैं।