मसलिया: हथियापात्थर में ग्रामसभा, लाइब्रेरी बंद करने के नोटिस का विरोध किया गया
Masalia, Dumka | Sep 16, 2025 मंगलवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के हथियापात्थर गांव स्थित सिंहराज हांसदा लाइब्रेरी को बंद करने के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नोटिस का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। मंगलवार को ग्राम प्रधान परशुराम सिंह की अध्यक्षता में लाइब्रेरी प्रांगण में बैठक हुई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद रहे।गौरतलब है कि हथियापाथर में स्थापित यह...