नरवर: नरवर पुलिस ने कठेंगरा में पारिवारिक विवाद के आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस, भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा कल दिनांक 23.11.25 को ग्राम कठेंगरा मे हुये एक ही परिवार मे हुये विवाद की वीडियो वायरल होने पर आरोपीगणो के विरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर से थाना नरवर पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम कठेंगरा मे पहुंचकर आरोपीगण राय सिह कुशवाह एंव नीलेश कुशवाह नि. कठेंगरा को मारपीट करने व गंभीर घटना को रोकने के लिये प