सांचोर: सांचौर में सर्विस रोड पर फिर हुआ हादसा, बाइक फिसलकर ट्रक के नीचे घुसी, युवक का पैर फ्रैक्चर
Sanchore, Jalor | Sep 27, 2025 सांचौर में एलिवेटेड हाईवे निर्माण की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार दोपहर 3बजे सर्विस रोड पर डामरीकरण न होने के चलते एक बाइक फिसलकर सामने चल रहे ट्रक के नीचे घुस गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार 34 वर्षीय हकमा राम पुत्र रूड़ा राम का पैर फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।