मनासा: ग्राम धाकड़ खेड़ी में दीपावली पर रिलायंस क्लब द्वारा साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित
Manasa, Neemuch | Oct 12, 2025 लायंस क्लब मनासा द्वारा रविवार दोपहर दीपावली के अवसर पर साड़ी वितरण कार्यक्रम ग्राम धाकड़खेडी में आयोजित किया गया जिसमें सभी आदिवासी बहनों को साड़ी वितरित की गई कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारुति सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे करीब 300 से अधिक आदिवासी बहनों को साड़ियों वितरित की गई ।