भीकनगांव: भीकनगांव में मोठी माता के दरबार में अर्पित किए गए 114 भोग, 108 दीपों से हुई महाआरती
भीकनगांव नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर के मोठी माता में माता के आठवें स्वरूप महागौरी पूजन के साथ मंदिर में 108 दीपों से महाआरती की गई शाम 8 बजे ढोल, बाजे, झालर के साथ की गई माता की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुये महाआरती के साथ माता को फल .व दूध से बनी मिठाई. सहीद 114 भोग माता को अर्पित किए गए जानकारी बुधवार सुबह 9 बजे के लगभग प्राप्त हुई